फैक्ट चेक: हाथरस हादसे से पहले का वायरल वीडियो निकला फर्जी, राजस्थान सत्संग में जुटी थी भीड़

हाथरस हादसे से पहले का वायरल वीडियो निकला फर्जी, राजस्थान सत्संग में जुटी थी भीड़
  • हाथरस में मची भगदड़ से पहले का वीडियो वायरल हुआ
  • पड़ताल में राजस्थान की पाई गई क्लिप

डिजिटल डेस्क, भोपाल। उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 122 लोगों की मौत हो गई। इसी हादसे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। क्लिप में एक कार दिखाई दे रही है जिसको लोगों की भीड़ ने घेरा हुआ है। फेसबुक पर यूजर ने यह क्लिप शेयर कर दावा किया कि यह वीडियो हाथरस हादसे की है। यूजर का कहना है कि सत्संग पंडाल से कार निकली और लोग भोले बाबा का पैर छूने के लिए भागे। जिसके चलते सैकड़ों लोगों की जान चली गई।

यूजर का दावा

फेसबुक पर वीडियो अपलोड करते समय यूजर लिखता है, “पंडाल से बाबा की कार निकली, लोग उसके पैर छूने के लिए दौड़े और मच गई भगदड़। हाथरस के पुलराई गांव में दर्दनाक हादसा हुआ. यहां भोले बाबा नामक शख्स के सत्संग में भगदड़ मच गई इसमें 115 लोगों की मौत हो गई। पाखंड की दुनिया सरकारी नौकरी से लेकर बाबा बनाने का सफर। सत्संग का समापन होने के बाद ऐसे गुरुजी बने बाबा की कार निकली और उसके पैर छूने के लिए लोग दौड़ पड़े और भगदड़ मच गई। कई लोग गिर गए और उन पर चढ़कर लोग निकलने लगे, जिससे सैकड़ों लोग घायल हो गए तो वही महिलाए और बच्चों की मौत के आंकडे रूह कपा दिए।”

यह भी पढ़े -लड्डू गोपाल को नॉन-वेज बिरयानी खिलाने का दावा, पड़ताल में वीडियो निकली फर्जी

पड़ताल

हमारी टीम को यूट्यूब पर एक वीडियो मिला जो फेसबुक पर डले वीडियो की तरह ही है। दरअसल, वायरल वीडियो 2 जुलाई को हाथरस हादसे का नहीं है। यह वीडियो 9 फरवरी 2024 को पहले ही यूट्यूब पर शेयर किया जा चुका है। इस वीडियो को देख कर यह पता चला कि वायरल हो रही क्लिप हाथरस की नहीं बल्कि राजस्थान के भरतपुर जिले की है। जहां नारायण साकार हरी उर्फ भोले बाबा को देखने के लिए भीड़ उमड़ी है। भीड़ इतनी थी की हाइवे जाम हो गया था। साथ ही हमें यूट्यूब चैनल पर 6 फरवरी को हुए भोले बाबा के सत्संग का लाइव स्ट्रीम भी मिला।

यह भी पढ़े -बेरोजगारी भत्ता के तहत सरकार सभी बेरोजगार नगरिकों को प्रतिदिन दे रही है 500 रुपये? जानिए वायरल वीडियो का सच

Created On :   6 July 2024 10:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story